महात्मा गांधी के सबसे ज्यादा सरल और प्रेरित करने वाले 10 क़ोउट्स
महात्मा गांधी के बेस्ट कोउट्स
मोहनदास करमचन्द गाँधी (1869-1948)
6.पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे, फिर वो आप पर हँसेंगे, फिर वो आप से लड़ेंगे, और तब आप जीत जायेंगे।~ महात्मा गाँधी
8.खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है, खुद को दूसरों की सेवा में खो दो। – महात्मा गांधी
जिन्हे महात्मा गाँधी के नाम से भी जाना जाता है ,वह एक बड़े सामाजिक कार्यकर्ता, महान भारतीय वकील, जाने माने राजनीतिज्ञ और एक दयालु आदमी थे।महात्मा गाँधी विश्व के सबसे ज्यादा जाने माने
चेहरों और प्रेरित करने वालों में से थे।
गांधी जी भारत को आजादी की तरफ ले गए और पूरी विश्व में अपनी नैतिक अधिकारों और आजादी के लिए लोगों को आंदोलन के लिए प्रेरित किया। भारत मे उन्हें बापू, गाँधी जी और राष्ट्रीय पिता भी कहा जाता है।
करीब एक सदी पहले गाँधी जी स्वच्छता को भारत के लिए प्राथमिकता बनाना चाहते थे। उनके अनुसार ईश्वरभक्ति के बाद स्वच्छता बहुत महत्वपूर्ण है।उनको साफ सफाई से बहुत लगाव था।गाँधी जी एक ऐसे आदमी थे जिन्होंने दिखाया कि युद्ध को सिर्फ तलवार से ही नहीं जीता जा सकता बल्कि बगैर नाभिकीय हथियार और सेना के उपयोग से भारत को एक आजाद देेश बनाया।
गाँधी जी की बातें आज भी हमें खुद को बदल कर विश्व को बदलने के लिए प्रेरित करती है।
गाँधी जी के 10 बेस्ट क़ोउट्स
__________________________________________
1) जहाँ प्रेम है वहां जीवन है।
~ महात्मा गाँधी
__________________________________________
2.सत्य बिना जन समर्थन के भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है। ~ महात्मा गाँधी__________________________________________
3.आप मानवता में विश्वास मत खोइए। मानवता सागर की तरह है; अगर सागर की कुछ बूँदें गन्दी हैं, तो सागर गन्दा नहीं हो जाता। ~ महात्मा गाँधी ~ महात्मा गाँधी
__________________________________________
5.खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं। ~ महात्मा गाँधी__________________________________________
__________________________________________
7.मैं किसी को भी गंदे पाँव के साथ अपने मन से नहीं गुजरने दूंगा।~ महात्मा गाँधी
__________________________________________
_________________________________________
Articles Included.